सरलता और ईमानदारी के प्रतीक थे जननायक-राजद

895
0
SHARE

16143367_1810535925866548_7346548823905816551_n

विकास कुमार.पटना.  राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सरलता और ईमानदारी के प्रतीक थे। उनका व्यक्तित्व इतना व्यापक था कि वह कभी मिटने वाला नहीं है। राजद ही कर्पूरी जी की नीतियों और सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। आज ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि कर्पूरी जी को गाली देने वाले लोग भी उनकी जयंती मना रहे हैं। लेकिन यह भाजपा का सिर्फ दिखावा है।     सोमवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ पूर्वे ने यह बाते कही।

कार्यालय परिसर में जननायक का सामाजिक दर्शन पर गोष्ठी का अयोजन हुआ। मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए राजद के प्रधान महासचिव मुन्द्रिका सिंह यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अंगे्रजी की अनिवार्यता खत्म की थी ताकि ज्यादा संख्या में वंचित एवं शोषित तबके के लोग भी पढ़ लिखकर आगे बढ़े।
गोष्ठी को पूर्व मंत्री अषोक कुमार सिंह, सूर्यदेव राय, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, रामजी मांझी, संयोजक प्रगति मेहता, विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेन्दु, विद्या भूषण सिंह, सिपाही लाल महतो, नागेन्द्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश पासवान, पटना जिलाध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, प्रकोष्ठ अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, मदन शर्मा, कारी सोहैब, शैलेन्द्र कुमार सिंह, रामश्रेष्ठ दीवाना, रंधीर यादव, मनोज कुमार, पार्टी के नेता चितरंजन गगन, नन्दू यादव, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, डा रामबली चन्द्रवंशी, मृत्युंजय तिवारी, सीताशरण बिन्द, रंजन सिंह, रणविजय साहू, निराला यादव, बल्ली यादव, राजेश पाल, प्रमोद कुमार राम, डा0 प्रेम कुमार गुप्ता, फैयाज आलम, ओमप्रकाश गुप्ता, भाई अरूण कुमार, सत्येन्द्र पासवान, प्रमोद यादव, जावेद अख्तर, उमेश पंडित सुभाष चन्द्र, सहित बड़ी संख्या में नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY