बिहार के आठ जिले भूकंप के डेंजर जोन में

2486
0
SHARE

7efc1bcc-ca18-4346-8807-6ec528d15dfd

संवाददाता.पटना.बिहार भूकंप की दृष्टि से सबसे संवेदनशील राज्य है.भूकंप का खतरा राज्य के आठ जिलों में हमेशा बना रहता है.उक्त जानकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया व किशनगंज जिला भूकंप के लिए डेंजर जोन में है.

उक्त जानकारी बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष व्यास जी ने दी.व्यास जी इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात कर रहें थे. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें जनमानस को जानकारी दी जाएगी.

LEAVE A REPLY