झारखंड में मुख्यमंत्री स्वशासन परिषद का गठन शीघ्र

882
0
SHARE

download (1)

संवाददाता.रांची.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही मुख्यमंत्री स्वशासन परिषद का गठन किया जायेगा। इसी तरह जिला, ब्लॉक और गांव स्तर पर समन्वयक टीम बनायी जायेगी। इससे सरकार का गांव से सीधे लिंक बनेगा। मुख्यमंत्री झारखंड मंत्रालय में वेबकास्ट के माध्यम से दक्षिणी और उत्तरी छोटानागपुर के मुखिया और पंचायत सचिवालय के स्वयं सेवकों से सीधा संवाद कर रहे थे।

रघुवर दास ने कहा कि 2018 तक झारखंड को खुले में शौच मुक्त करने में मुखिया और पंचायत सचिवालय की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। केंद्र से मिली 14वें वित्त आयोग की राशि अ©र बालू घाट से प्राप्त राशि को घर-घर में शौचालय बनाने में प्राथमिकता के साथ खर्च करें। साथ ही गांव में रहनेवाले गरीब, अनाथ बच्चों, विधवा महिलाओं की सूची तैयार करें। इसके लिए फार्म भेजा जा रहा है।20 जनवरी से सर्वेक्षण कार्य शुरु करें और एक माह में पूरी सूची तैयार कर लें। इस कार्यक्रम के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलेगी।गरीबी के कारण हमारे बच्चों को दूसरे राज्यों में जाकर काम करना पड़े यह हमें कतई मंजूर नहीं है। गांव की बेटियों को गांव में ही काम दिया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव, आईटी विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY