तख्त हरिमंदिर साहिब में हीरा-जड़ित कृपाण बना आकर्षण का केन्द्र

1804
0
SHARE

unnamed-33

निशिकांत सिंह.पटना साहिब.दसवें गुरू बादशाह श्री गुरुगोविन्द सिंह के 350वें प्रकाश पर्व मौके पर ‘ सिख धर्मा इंटरनेशनल’ की तरफ से तख़्त श्री हरिमन्दर जी में भेंट की गई सोने और हीरों के साथ जड़ी हुई शुद्ध चाँदी के मुट्ठो वाली कृपाण श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बना है. तख़्त साहिब पर मत्था टेकने आने वाले श्रद्धालुओं की कोशिश होती है कि उनको इस कृपाण की भी एक झलक मिल जाये.

‘ सिख धर्मा इंटरनेशनल’ की तरफ से यह कृपाण भेंट करने के मौके पर बीबी इन्द्रजीत कौर ने बताया कि इस ‘ खालसा राज कृपाण’ पर चौबीस कैरेट सोना की जोड्ध फिरी हुई है और इस के दोनों तरफ पंजाबी और अंग्रेज़ी भाषायों में श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की वाणी के कुछ शब्द भी उकेरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस की म्यान पर भी सोने और रत्नों की जड़त का ख़ूबसूरत काम हुआ है और यह कृपाण इसी मौके के लिए विशेष तौर पर तैयार करवाई गई है। इस कृपाण की कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जाती है।

यह कृपाण भेंट करने से पहले बीबी इन्द्रजीत कौर ने तख़्त साहिब के हजूर बड़ी संख्या में सजी संगत को संबोधन करते जहां श्री गुरुगोबिन्द सिंह जी की तरफ से संसार को दिए विलक्षण सिद्धांतों बारे रौशनी पाया वहां सिख धर्मा इंटरनेशनल की तरफ से स्वर्गिक हरभजन सिंह योगी की तरफ से विदेशों में सिक्खी के प्रचार- प्रसार में डाले गए बेमिसाल योगदान बारे भी जानकारी दी।

बीबी इन्द्रजीत कौर योगी और भाई कुलबीर सिंह योगी का नेतृत्व में आया तकरीबन सवा सौ अमरीकन सिंह-सिहंनीओं का यह जत्था सभी समागमों में विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। पूरी तरह सिक्खी बानो में सजे पाँच ककारी गौरेः सिंह, सिहंनीओं और बच्चे जिस तरफ भी जाते सिख श्रद्धालु और स्थानीय लोग उनको देर तक निहारते रहते।

गांधी मैदान के मुख्य पंडाल में एक शाम जब गोरे सिंहों-सदाचार सिमरन सिंह खालसा, जगतगुरू सिंह खालसा और गुरूप्रकाश सिंह खालसा- के जत्थो ने गुरबानी का रसभिन्ना कीर्तन किया तो श्रद्धालु इस रागी जत्थो का शुद्ध उच्चारण और संगीत की प्रवीणता देख कर धन्य धन्य कर उठे। निहंग बानो में सजे हुए गोरे नौजवानों ने खालसाई खेलों में गत्तके जौहर दिखा कर इस साबित कर दिया कि इन सिंहों ने संपूर्ण सिखी जीवन जाँच अपनाई हुई है।

स्व हरभजन सिंह योगी की तरफ से सिख धर्म और प्रचार पसार के लिए स्थापित की गई संस्था ‘ सिख धर्मा इंटरनेशनल’ की तरफ से सिक्खी की जा रही सेवा बदले तख़्त श्री पटना साहिब की प्रबंधक समिति की तरफ से बीबी इन्द्रजीत कौर योगी और भाई कुलबीर सिंह योगी को सम्मानित भी किया गया। उनके साथ सिक्ख धर्मा इंटरनेशनल की प्रमुख भाई साहबा गुरू अंमि्रत कौर खालसा, डा. हरजोत कौर, भाई गुरतेज सिंह और भाई कीर्तन सिंह को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY