अब औकात पता चला,बहुतों को जमीन पर बिठाए- पप्पू यादव

903
0
SHARE

unnamed-1-15

निशिकांत सिंह.पटना.लालू प्रसाद के कल जमीन पर बैठने को लेकर सांसद पप्पू यादव ने चुटकी ली है.संवाददाताओं से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बहुतों को उन्होंने मंच पर से उतारा और जमीन पर बिठाया है.कल जब उन्हें मंच नहीं मिला तो असली औकात उनका पता चल गया.

प्रेस वार्ता में जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि गांधी मैदान में सत्‍ता और वोट के दो सौदागारों का मिलन हुआ था.दोनों ने शराबबंदी के नाम पर एक-दूसरे की प्रशंसा की और नोटबंदी को भूल गए,बेनामी संपत्ति को भूल गए, कालाधन को भूल गए. नोटबंदी,नकदबंदी और बेनामी संपत्ति पर मौन हो गए.उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दोनों आत्‍ममुग्‍ध हैं. दोनों को भ्रम हो गया है कि उनसे से बड़ा कोई ईमानदार नहीं है, उनसे बड़ा कोई जानकार नहीं है. उनकी आत्‍ममुग्‍धता का खामियाजा सवा सौ करोड़ देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है.

श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए. हजारों फैक्ट्रियां बंद हो गयीं। संसाधन पैदा करने वालों का रोजगार छिन लिया गया. इससे देश के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी और शंकराचार्य ने भी नोटबंदी के बाद देश के हालात पर चिंता जतायी है. उन्‍होंने कहा कि प्रकाशपर्व पर बेहतर व्‍यवस्‍था करना सरकार का दायित्‍व है, उसकी जिम्‍मेवारी है. केंद्र या राज्‍य सरकार ने कोई कृपा नहीं की है.

सांसद श्री यादव ने सरकार से पूछा कि क्‍या राजनेताओं, अधिकारियों, मठों, बाबाओं की बेनामी संपत्ति की सरकार जांच करवायी। क्‍या बेनामी संपत्ति वालों को चुनाव से वंचित करने का कानून बनेगा. क्‍या सरकार सरकारी खर्चे पर चुनाव करवाएगी. संगीन आरोप के आरोपियों को चुनाव प्रक्रिया से अलग रखा जा सकेगा. उन्‍होंने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि क्‍या चुनावी रैलियां कैशलेस हो रही हैं.सांसद ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी और जनता के पक्ष में आवाज बुलंद करती रहेगी. पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह भी मौजूद थे.

 

LEAVE A REPLY