17 हुई ललमटिया खदान दुर्घटना में मृतकों की संख्या

1689
0
SHARE

1-dsc-1

संवाददाता.गोड्डा. ईसीएल के राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान में भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। एनडीएफआर टीम द्वारा चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य के दौरान शनिवार को देर शाम महालक्ष्मी कंपनी के पांच कर्मी परवेज आलम,जमीर अहमद, लडडू यादव, कुलेश्वर राम, सुनील भेंगरा का शव बरामद किया गया था। रविवार को संजीत कुमार विश्वकर्मा का शव बरामद हुआ।

माइनिंग स्पॉट के पास रहने वाले करीब आधा दर्जन कर्मचारियों का अब भी कुछ अतापता नहीं है।उनके परिजन काफी परेशान हैं। इधर ललमटिया थाने में आउटसोर्सिंग कंपनी महालक्ष्मी के अलावा ईसीएल के खनन विभाग के अधिकारियों को घटना का आरोपी बनाया गया है।आउटसोर्सिंग का कार्य कर रही महालक्ष्मी कंपनी की ओर से बताया गया कि घटनास्थल पर कुल 23 कर्मी कार्य पर थे। वैसे पिछले तीन दिनों से परियोजना में कोयला आपूर्ति एवं उत्पादन का कार्य पूरी तरह ठप है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचु ने घटनास्थल का दौरा कर घटना पर दुख जताते हुये दोषियों पर कड़ी कारवाई करने की मांग की है। मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दुर्घटना की जांच का आदेश पूर्व में ही दिया जा चुका है।

LEAVE A REPLY