हटिया-पटना ट्रेन से हथियारों का जखीरा बरामद

953
0
SHARE

1-dsc-3

संवाददाता.झुमरी तिलैया.हटिया-पटना ट्रेन संख्या 18626 अप से रविवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार आरक्षी केके सिंह, सत्येंद्र कुमार और मुद्रिका कुमार गुमो से गया के मध्य तक आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल थे।

ट्रेन के परसाबाद स्टेशन पार करने के बाद प्रधान आरक्षी केके सिंह को ट्रेन के चौथे डब्बे में जांच के दौरान एक काले रंग का बैग संदेहास्पद स्थिति में रैक पर रखा मिला। रैक पर रखे बैग के विषय में आस-पास बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी यात्री ने उस बैग पर अपना दावा नही किया। संदेह गहराने पर प्रधान आरक्षी द्वारा पोस्ट के थाना प्रभारी रूपेश कुमार,सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को फोन कर पूरे मामले की सूचना दी गयी। उस समय और अधिक सनसनी फैल गयी जब बैग जब्त कर वापस लाते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने जवानों को गोली मारने की धमकी दी और बैग छोड़ देने के लिए कहा। यह व्यक्ति कोडरमा स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर भाग गया। ट्रेन के कोडरमा जंक्शन पहुंचने पर सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार व स्टाफ के समक्ष उक्त बैग को उतारकर पोस्ट पर लाया गया। बैग खोलकर देखे जाने पर गद्देदार कागज में भारी भरकम वस्तु प्लास्टिक टेप से पूरी तरह सील किया हुआ पाया गया। उसके भीतर दस पिस्टल व बीस खाली मैग्जीन की बरामदगी हुई। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

LEAVE A REPLY