15 लाख का इनामी नक्सली के घर की हुई कुर्की

929
0
SHARE

images

संवाददाता.चतरा.झारखंड में नक्सलियों की सम्पति की कुर्की जब्ती का अभियान शुरू हो गया है।नक्सलियों की सम्पतियों की कुर्की जब्ती अभियान की शुरूआत चतरा चतरा जिले से हुई है। पिछले दिनों ही राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने नक्सलियों की संम्पति जब्त किये जाने की घोषणा अपने चतरा दौरे के दौरान की थी।

इसी कड़ी में चतरा के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के आदेश पर शुक्रवार को लावालौंग पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयेाग से टीएसपीसी के रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू के घर में रखी सम्पति की कुर्की जब्ती की। नक्सली आक्रमण के घर में रखे दिवान, पलंग, अलमीरा, सोफा, बर्तन सहित लाखों के सामान की कुर्की की गयी।न्यायालय के द्वारा जारी किए गए वारंट पर पुलिस ने आक्रमण के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया। याद दिला दें कि यह सरकार द्वारा घोषित 15 लाख रु का इनामी नक्सली है। नक्सली आक्रमण पर हत्या, लेवी सहित कई दर्ज हैं और पुलिस को उसकी तलाश है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य नक्सलियों के विरूद्ध भी शीघ्र ही कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

 

LEAVE A REPLY