जाप के चक्का जाम के कारण राज्यभर में रेलवे परिचालन प्रभावित

796
0
SHARE

unnamed

निशिकांत सिंह.पटना.जन अधिकार पार्टी (लो) के रेलवे चक्‍का आंदोलन के कारण आज राज्‍यभर में रेलवे का परिचालन बाधित हुआ। राज्‍य के सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं ने रेलवे का चक्‍का जाम किया। पार्टी ने नोटबंदी के कारण आमलोगों को हो रही परेशानियों के खिलाफ रेलवे चक्‍का जाम की घोषणा की थी। बंद का नेतृत्‍व पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष और पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने किया।

बंद को सफल बनाने में जुटे जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि राज्‍य भर में रेलवे का चक्‍का जाम आंदोलन काफी प्रभावी रहा। पार्टी के पदाधिकारी राज्‍यभर में पटना, गया, नालंदा, औरंगाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, खगडि़या, लखीसराय, सासाराम, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, आरा, बाढ़ के अलावा अन्‍य जगहों पर बंद को सफल बनाने में जुटे रहे। रेलवे चक्‍का जाम की सफलता के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उन्‍होंने कहा कि पार्टी जनता के मुद्दे पर आंदोलन को और तेज करेगी। इसी कड़ी में 22 दिसंबर को राज्‍य भर में सड़क जाम आंदोलन किया जाएगा।

श्री यादव ने कहा कि देश के तमाम प्रमुख अर्थशास्त्रियों और रणनीतिकारों ने नोटंबदी और नकदबंदी को अव्‍यवाहारिक बताया है। कैशलेस देश की अर्थ व्‍यवस्‍था के लिए सही नहीं है, क्‍योंकि इससे कोई भी हमारे खातों को हैक कर लेगा और ट्रांजेक्‍शन हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि देश की कुल आबादी में मात्र 22 करोड़ लोग स्‍मार्ट फोन का उपयोग करते हैं।90 फीसदी लोगों का दिन आज भी सौ रूपए में कट जाता है। ऐसे में कैशलेस सरकार कैशलेस के नाम पर सिर्फ लोगों को गुमारहा कर रही है।सांसद ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बेनामी संपत्ति को बाहर लाने की बात को फरेब बताया। उन्‍होंने कहा कि सभी दलों के नेताओं, विधायकों और अधिकारियों की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए। वरना नीतीश कुमार कैशलेस के नाम पर ब्रेन लेस की कहानी से आगे नहीं निकल सकते हैं। नीतीश कुमार आज अपनी रैलियों में बस और पैसे भेजकर भीड़ जुटा रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि अब बारी राज्‍य में सड़क जाम की है। रेल चक्‍का जाम की तरह ही 22 दिसंबर को पूरे बिहार में सड़क जाम करा कर ही इनकी निंद्रा तोड़ी जा सकती है।

रेलवे के चक्‍का जाम को सफल बनाने में पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्‍पू, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रदेश प्रधान महासचिव एजाज अहमद, शंकर पटेल, गौतम आनंद, आजाद चांद, विकास यादव बॉक्‍सर, रमेश राम, मुकेश यादव, धर्मेंद्र पासवान, मनोरंजन पांडेय, अखिलेश कुमार, मणिकांत यादव, प्रभात कुमार, सागर उपाध्‍याय, अभिवन यादव, नव‍ल किशोर यादव, निरंजन यादव, रामजतन यादव आदि शामिल थे.

 

LEAVE A REPLY