सामुदायिक रेडियो के लिए 75 फीसदी सब्सिडी- वेंकैया नायडू

832
0
SHARE

dsc-95

दिल्ली. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में देश के विभिन्न राज्यों से आये सूचना सचिवों एवं वरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखण्ड जैसे पिछड़ा राज्य आज तीव्रगति से प्रगति कर रहा है, जिसे देखकर सुखद अनुभूति होती है. श्री नायडू ने कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि देश के विभिन्न राज्यों में सामुदायिक रेडियो का प्रचलन बढ़े ताकि देश के ग्रामीण इलाकों में रह रहे हमारे ग्रामीण भी सूचना तकनीक से स्वयं को जोड़ सकें. उन्होंने कहा कि सरकार सामुदायिक रेडियो के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देने की सोच रही है. जो भी संस्थान सामुदायिक रेडियो को बढ़ावा देंगे या इसमें अपनी श्रेष्ठता साबित करेंगे, उन्हें सरकार 75 प्रतिशत सब्सिडी देगी. जबकि इसी काम को नार्थ ईस्ट में करने पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जायेगी.

LEAVE A REPLY