म्यूटन जिम में स्पोर्ट्स-अरेना के उद्घाटन पर पहुंची मिस इंडिया इंटरनेशनल

956
0
SHARE

img-20161206-wa0029-1

इशान दत्त.पटना.पटना में पहली बार खुला स्पोर्ट्स-अरेना.कंकड़बाग स्थित म्यूटन जिम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर स्पोर्ट्स-अरेना का उद्घाटन किया गया.इस अवसर पर मिस इंडिया इंटरनेशनल सुप्रिया एमन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुईं.

उद्घाटन समारोह का संचालन रेडियो मिर्ची की आरजे श्रुति ने किया.इस मौके पर सुप्रिया एमन ने कहा मैं रहती हूं मुंबई में लेकिन यहां आकर ऐसा नहीं लगा कि मैं मुंबई में नहीं हूं.मैं इस जिम की व्यवस्था से प्रभावित हुई हूं.मुझे अगर पटना में रहना पड़ा तो इसी जिम में आना पसंद करुंगी.उन्होंने कहा कि पटना का यह पहला जिम है जहां स्पोर्ट्स-अरेना खुला है.यह देखकर भी काफी अच्छा लगा कि यहां की महिलाएं जिम में आना पसंद करती हैं.

इस अवसर पर जिम के प्रमुख प्रशांत कुमार,शिशिर वत्स,राजेश सिंह के अलावा जिम संचालन के सहयोगी मनीष(Manix),शुभमशंकर,सुग्रीव,लक्ष्मी आदि के अलावा बड़ी संख्या में जिम के नियमित सदस्य भी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY