निशिकांत सिंह.पटना.पक्ष-विपक्ष के अड़ियल रूख के कारण विधान मंडल का शीतकालीन सत्र हंगामें से शुरू हुआ और हंगामे में ही गुजर गया.आज अंतिम दिन भी विधान सभा व विधान परिषद की बैठक हंगामे के कारण भोजनावकाश के पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.
विधान सभा में बैठक शुरू होते ही सत्ता पक्ष की महिला सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगी. बैठक में आने से पहले सभी कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के सामने धरना दिया.सदन में सत्ता पक्ष की महिला सदस्यों के विरोध पर विपक्ष भी हंगामा करने लगा.हंगामा शांत नहीं होते देख स्पीकर ने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.
उधर परिषद में भी सत्ता पक्ष के सदस्य राबड़ी देवी के नेतृत्व में वेल में आकर हंगामा करने लगे.सभी सदस्य सुशील मोदी से माफी की मांग पर अड़े थे.हंगामे के कारण पहले 12 बजे तक के लिए बैठक स्थगित की गई लेकिन जब 12.30 में बैठक शुरू हुई और पूर्ववत हंगामा जारी रहा तब सभापति ने परिषद की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.
बाद में सदन के बाहर राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया.सोनिया-लालू पर आपत्तिजनक बयान देनेवाले सुशील मोदी से माफी के लिए अड़ी राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.