संवाददाता.पटना.महागबंधन की नीतीश-सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड-“ न्याय के साथ विकास यात्रा,महागठबंधन सरकार का एक वर्ष “जारी किया गया.यह रिपोर्ट कार्ड रविवार को ही जारी होना था लेकिन कानपुर में ट्रेन हादसा होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.सोमवार को भी बिना कार्यक्रम आयोजित किए इसे सूचना जनसंपर्क विभाग के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया.
144 पृष्ठ के इस रिपोर्ट कार्ड में शराबबंदी कानून को लागू करने और सात निश्चय के कार्यों की शुरूआत करने की चर्चा मुख्य रूप से की गई है.इसके अलावा कृषि रोडमैप,मानव विकास मिशन,कौशल विकास कार्यक्रम,औद्योगिक प्रोत्साहन नीति को भावी कार्यक्रम के रूप में चर्चा की गई है.इसके अलावा शिक्षा,स्वास्थ्य,आधारभूत संरचना,समाज कल्याण के कार्यक्रमों पर भी फोकस किया गया है.
रिपोर्ट कार्ड में महागठबंधन सरकार के सुशासन के कार्यक्रमों के हर बिंदुओं की चर्चा करते हुए उपलब्धियां गिनाई गई है. मालूम हो कि 2005 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों व कार्यक्रमों से संबंधित रिपोर्ट कार्ड जारी करने की परम्परा की शुरूआत की थी.