पटना.आस्था का महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने को साथ संपन्न हो गया.देश के विभिन्न शहरों के अलावा विदेश में बसे हिन्दू परिवार बहुत ही आस्था के साथ यह पर्व मनाते हैं.खासकर बिहार,झारखंड व उत्तर प्रदेश में इस चार दिवसीय अनुष्ठान का विशेष महत्व है.
पटना के गंगा घाटों को विशेष रूप से सजाया गया था.प्रशासन भी पिछले दो सप्ताह से इसकी तैयारी में जुटा था.गंगा घाटों के अलावा विभिन्न पार्को के तालाब और बहुत सारे लोगों ने अपने मकान की छतों पर टैंक बनाकर छठ महापर्व संपन्न किया.
पटना के अलावा रांची,जमशेदपुर,धनबाद,मुजफ्फरपुर,भागलपुर,गया,पूर्णिया,दरभंगा आदि सभी शहरों,हर गांव में छठ महापर्व का अनुष्ठान संपन्न हुआ.