नई सरकार में लालू के पुत्र नहीं बनेंगे मंत्री

2538
0
SHARE

tej-pratap-tejasvi-yadav_650x400_61442992037

पटना.अब नई कैबिनेट का ढांचा भी बनने लगा है। चर्चा है कि हरेक पांच विधायक पर एक मंत्री का फार्मूला रखा जाए। विधानसभा चुनाव में राजद ने 80, जदयू ने 71 और कांग्रेस ने 27 सीटों पर सफलता हासिल की है। पांच विधायक पर एक मंत्री के फार्मूले के आधार पर राजद से 16 मंत्री, जदयू से मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री और कांग्रेस से पांच मंत्री बनाए जा सकते हैं।

ये हो सकते हैं नीतीश के नए वजीर

जदयू : विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्याम रजक, नरेंद्र नारायण यादव, लेसी सिंह, जय कुमार सिंह, पीके शाही ललन सिंह का मंत्री बनना तय है। कायस्थ, ब्राह्मण अति पिछड़ा वर्ग को भी हिस्सेदारी दी जाएगी।

राजद : अब्दुल बारी सिद्दीकी, ललित यादव, सीताराम यादव, चंद्रशेखर, रामविचार राय, मो. नेमतुल्लाह, चंद्रिका राय,  शिवचंद्र राम, आलोक मेहता, विजय कुमार विजय, अशोक सिंह, मो. इलियास हुसैन, मुद्रिका यादव, फैयाज अहमद, फैसल रहमान और अब्दुल गफूर।

कांग्रेस : अशोक चौधरी, सदानंद सिंह, अवधेश सिंह, अब्दुल जलील मस्तान, अशोक कुमार, अमिता भूषण, विजय शंकर दूबे और रामदेव राय में से ही मंत्री बनाए जा सकते हैं।

 

SHARE
Previous articleशत्रु की खामोशी टूटी
Next articleनीतीश के लिए महाविजय के मायने
सन् 1980 से पत्रकारिता. 1985 से विभिन्न अखबारों एवं पत्रिकाओं में विभिन्न पदों पर कार्यानुभव. बहुचर्चित चारा घोटाला सहित कई घोटाला पर एक्सक्लुसिव रिपोर्ट, चारा घोटाला उजागर करने का विशेष श्रेय. ‘राजनीति गॉसिप’ और ‘दरबारनामा’ कॉलम से विशेष पहचान. ईटीवी बिहार के चर्चित कार्यक्रम ‘सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार’, साधना न्यूज और हमार टीवी के टीआरपी ओरियेंटेड कार्यक्रम ‘पड़ताल - कितना बदला बिहार’ के रिसर्च हेड और विभिन्न चैनलों के लिए पॉलिटिकल पैनलिस्ट. संपर्क – 09431033460

LEAVE A REPLY