भोपाल मुठभेड़ पर संदेह,तुष्टीकरण की पराकाष्ठा- नंदकिशोर यादव

1766
0
SHARE

unnamed-1-11

संवाददाता.पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि वोटों की खातिर तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे नेता और दल ही भोपाल मुठभेड़ को संदेह की नजरों से देख रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोपाल में हुए पुलिसिया मुठभेड़ पर बिहार में बैठे महागठबंधन के नेता सवाल खड़ा कर रहे हैं, पर आतंकवादियों द्वारा भागने के क्रम में जेल में तैनात हवलदार रमाशंकर यादव की हत्या पर ऊफ्फ तक नहीं कर रहेहैं. महागठबंधन के नेताओं को तो पाकिस्तान के द्वारा सीजफायर का उल्लंघन कर की जा रही फायरिंग में मारे जा रहे मासूम बच्चों, आम नागरिकों और भारतीय जवानों की शहादत पर भी राजनीति ही सूझ रही है.आतंकवादियों से लड़ने वाली सेना और पुलिस के जवानों की कर्तव्य परायणता पर संदेह खड़ा करने वाले राजनेता राष्ट्र के हितैषी नहीं हो सकते.

श्री यादव ने कहा कि छद्म धर्मनिरपेक्षता का मुखौटा लगाये बिहार के चंद नेता एक खास समुदाय को खुश करने के लिए आतंकवादियों के हमदर्द बने बैठे हैं. कभी इशरत जहां से रिश्ता जोड़ने की फिक्र में दुबले होते हैं, तो कभी सिमी के खुंखार आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाते हैं. भोपाल में मुठभेड़ में मार गिराये गये आतंकवादी बम विस्फोट, हत्या, डकैती सहित कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं. ऐसे आतंकवादियों को मारने वाले सुरक्षाकर्मियों का स्वागत करने के वजाय आलोचना और संदेह आतंक के खिलाफ लड़ने वालों का मनोबल कमजोर करता है.

LEAVE A REPLY