संवाददाता.पटना. गर्दनीबाग ठाकुरबारी चित्रगुप्त पूजा समिति के तत्वावधान में श्याम नंदन प्रसाद स्मृति सम्मान समारोह में राज्य के 15 वरीय चित्रांश को स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. इन लोगों को सम्मान जदयू के बिहार के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायणसिंह व बिहार सरकार के मंत्री प्रो चन्द्रशेखर के हाथो दिया गया. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त कलम के देवता थे शिक्षा से उनका गहरा लगाव था इसलिए उनके दिन में हर व्यक्ति यह संकल्प लें कि वे अपने कार्य के अलावा एक अनाथ बच्चे को कम से कम इंटर तक पढ़ाएं तभी उनका जीवन सफल माना जाएगा.
इस मौके पर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने कहा कि यहां कलमजीवियों का सम्मान कर उनको सुखद अनुभूति हो रही है. इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में श्याम नंदन प्रसाद स्मृति सम्मान समारोह से सम्मानित होने आये राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि गर्दनीबाग ठाकुरबारी से उनका भावनात्मक लगाव है और वे यहां अपनी मां के साथ बचपन से चित्रगुप्त पूजा में आते रहे हैं.उन्होंने गर्दनीबाग ठाकुरबारी में यहां के समाजसेवी श्यामनंदन प्रसाद, इलाके के सुविख्यात बैद्य बृनंदन प्रसाद, समाजसेवी निर्मला प्रसाद, सुधाकर प्रसाद सिन्हा के कार्यो की भी चर्चा की.
कार्यक्रम के संचालक व संयोजक विधान पार्षद प्रो. रणवीर नंदन ने कहा कि उनका संकल्प है कि 2017 के सम्मान समारोह में उन व्यक्ति को सम्मान किया जाएगा जो अपने कार्य के अलावा एक अनाथ बालक को इंटर तक पढ़ने में सहायता की हो. उन्होंने कहा कि इस पूजा समिति के तत्वावधान में साल में अन्य कार्यक्रम कराने पर भी उनकी संस्था विचार कर रही है. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के सूचना आयुक्त रहे अरूण कुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष कुमार वर्मा ने किया. इस मौके पर विधायक नीतिन नवीन,विधान पार्षद संजय कुमार गांधी, पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा,करूणेश्वर सिंह,पटना के आयुक्त आनंद किशोर, डीएम संजय अग्रवाल, एडीजी आलोक राज,जदयू महासचिव अनिल कुमार,नम्रता,डॉ सुनील कुमार,राजीव रंजन, राजाराम सिंह,अवधेश सिन्हा,मनोरंजन गिरि, राज सिन्हा,डॉ जयंती प्रसाद, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित चित्रगुप्त पूजा के मौके पर राज्य के 15 वरीय चित्रांश स्मृति सम्मान से सम्मानित किए गए.इसकी जानकारी देते हुए गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजा समिति के संयोजक विधान पार्षद रणवीर नंदन ने बताया कि आज के दिन पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य एम एन सिन्हा को उमेश्वर प्रसाद वर्मा स्मृति सम्मान ,आईएएस गिरीश शंकर को पूर्व मुख्य सचिव कृष्ण कुमार श्रीवास्तव स्मृति सम्मान, आईएएस प्रत्यय अमृत को वीवी वर्मा स्मृति सम्मान, राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा को पूर्व वाणिज्य कर उपायुक्त श्यामनंदन सहाय स्मृति सम्मान,वार्ड पार्षद प्रमिला वर्मा को समाजसेविका निर्मला प्रसाद स्मृति सम्मान,आईपीएस अधिकारी आलोक राज को पूर्व डीजीपी आर आर सहाय स्मृति सम्मान, ई. विजय श्रीवास्तव को ई. दीप नारायण वर्मा स्मृति सम्मान, अधिवक्ता संजीव कृष्णा बरियार को पूर्व महाधिवक्ता राधा रमण स्मृति सम्मान, डॉ. विनय स्वरूप को कृष्णनंद वर्मा स्मृति सम्मान,डॉ. अमिताभ सिन्हा को डॉ.आरएचपी सिन्हा स्मृति सम्मान, डॉ. ज्योति प्रसाद को प्रो. वैद्यनाथ सहाय स्मृति सम्मान, आशुतोष कुमार वर्मा को, समाजसेवी सुधाकर प्रसाद सिन्हा स्मृति सम्मान,केन्द्र निदेशक आकाशवाणी कृष्ण कुमार सिन्हा को पूर्व मुख्य सचिव के मोहन स्मृति सम्मान, बैंक अधिकारी प्रशांत कुमार सिन्हा को शिव कुमार सिन्हा स्मृति सम्मान तथा अधिवक्ता आकृति जयपुरियार को पूर्व जज रामेश्वर प्रसाद सिन्हा स्मृति सम्मान दिया गया.