वर्ल्ड रेसलिंग की स्वर्ण पदक विजेता सफीना को मंत्री ने किया सम्माानित

1412
0
SHARE

w

संवाददाता.पटना. बेलारूस के मिंस्‍क में आयोजित वर्ल्‍ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2016 में 40 किलोग्राम वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली सुपौल की बेटी सफीना परवीन को आज बिहार के कला संस्‍कृति एवं युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम ने शॉल और बुके देकर सम्‍मानित किया.

श्री राम ने सफीना को सम्‍मानित करते हुए उसे बधाई दी और उसके उज्‍ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि सफीना की मेहनत, लगन, निष्ठा और जीत पर देश को गर्व है. सफीना ने देश के साथ राज्‍य का भी नाम रौशन किया है. साथ ही बेटियों के लिए प्ररेणाश्रोत बनने का काम किया है. उन्‍होंने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. बिहार के युवाओं में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता है. इसलिए जब यहां के लोगों को मौका मिलता है, तब वे एक कीर्तिमान स्‍थापित करते हैं.

LEAVE A REPLY