राजनीतिक अस्थिरता के कारण हुई मैनपावर की कमी- रघुवर दास

931
0
SHARE

press_release_25217_04-10-2016

संवाददाता.रांची.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता के कारण झारखण्ड में पिछले 15 सालों में जितनी नियुक्ति होनी चाहिए थी, नहीं हो पायी है. इसका नतीजा यह हुआ है कि हर क्षेत्र में मैनपावर की कमी है. इसे तेजी से भरने की कार्रवाई की जा रही है. नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाना है.

उन्होंने कहा कि नियुक्ति में ऑनलाईन प्रक्रिया होने से पारदर्शिता के साथ-साथ तेजी भी आयेगी.काउंसिलिंग की भी ऑनलाईन व्यवस्था करनी होगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन स्थित सभाकक्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी EDCILकी बैठक में कही। बैठक में EDCIL ने ऑनलाईन परीक्षा की प्रक्रिया की जानकारी दी.

बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, उच्च तकनीकी शिक्षा अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव आराधना पटनायक, सचिव कार्मिक निधि खरे, एस0एस0सी0 के चेयरमैन रतन कुमार,  के चेयनमैन दीप्तिमान दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY