सड़क निर्माण कंपनी पर नक्सलियों का हमला,काम छोड़ भागे मजदूर

824
0
SHARE

1_1475276580

संवाददाता.बांका. बांका जिलान्तर्गत सुईया ओपी के पहाड़पुर मध्य विद्यालय में नक्सलियों ने निर्माण कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के निर्माण कैंप को ध्वस्त कर दिया. बताया जाता है कि कल रात में करीब बीस की संख्या में नक्सली अत्याधुनिक हथियार के साथ धावा बोला और ताबड़तोड़ बमबाजी व फायरिंग की. घटना के बाद मुंशी सहित सभी मजदूर काम छोड़कर भाग गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद बांका एसपी अभियान ललन कुमार पांडेय एसएसबी कमांडेंट जवानों के साथ घटनास्थल पर मामले की जांच की. लाल सूर्यपाल सिंह रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी और मजदूरों के साथ बीती रात नक्सलियों ने लेवी नहीं दिए जाने के कारण काम बंद करने की धमकी दी. साथ ही काम बंद नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी.

नक्सलियों ने जाते-जाते स्कूल के बाहर खड़े ट्रैक्टर पर तीन बंम फोड़े और काम बंद करने की धमकी भी दी. मुंशी मारूती नंदन तिवारी ने बताया कि सभी नक्सली मुंह पर कपड़ा बंधे हुए थे और आते ही मजदूरों के सात मारपीट करने लगे और लेवी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी.

LEAVE A REPLY