सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शहाबुद्दीन का आत्मसमर्पण

885
0
SHARE

sahabudhin_1475232485-1

संवाददाता.पटना.पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया शहाबुद्दीन अपने समर्थकों के साथ सीवान कोर्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो न्यायालय के फैसले का सम्मान करते है.

उन्होंने अपने दिए गए बयान जिसमें परिस्थिति का सीएम नीतीश को कहा था उसपर कहा कि वो बयान पर आज भी कायम है. हमारे लोग आने वाले चुनाव में जबाब देंगे. शहाबुद्दीन ने कहा कि राजनीति में मेरे 20 साल हो गए. लेकिन मुझे अभी तक ये समझ में नहीं आया कि कब कौन क्या बोलता है. मैं अभी तक राजनीति नहीं समझ पाया. शहाबुद्दीन ने कहा कि मैने अपने वकील के द्वारा अपनी बात कोर्ट तक पहुंचा दिया हूं. कानून को अपना काम करना है. मैनें जेल में रहे हुए सुप्रीम कोर्ट से अपनी गुहार लगाई थी कि मेरा ट्रायल बिहार से बाहर कराया जाए, लेकिन तब सरकार ने मेरे इस गुहार को नजर अंदाज कर दिया था. सुशील मोदी की ओर से शहाबुद्दीन की ट्रायल बिहार से बाहर करवाने की मांग पर शहाबुद्दीन पलटवार करते हुए ये बातें कहीं.

LEAVE A REPLY