संवाददाता.गया. अहले सुबह छात्र और ऑटो चालकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. स्थिति ऐसी हो गई कि नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा.घटना गया के भुसुंडा मोड़ के पास हुई. छात्रों और ऑटो चालकों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों तरफ से जमकर पथराव व आगजनी हुई. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार बीते दिन ऑटो चालकों व छात्रों के बीच झड़प हो गई था. इसी तनाव के माहौल में आज सुबह भी भिड़ंत हो गई. छात्रों व ऑटों चालकों के बीच एक व्यक्ति की मौत की अफवाह फैल गई. इसके बाद तनाव और बढ़ गया.
दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर पथराव व आगजनी पर उतर आए. उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण करने पहुंची पुलिस बल को भी निशाना बनाया. तब पुलिस ने हवाई फायरिंग की. घटनाक्रम के दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्ताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर मगध रेंज के डीआईजी पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.