संवाददाता.आरा. भोजपुर के शहीद जवान अशोक सिंह की विधवा ने बिहार सरकार को सम्मान-राशि यह कहते हुए लौटा दिया कि मेरा पति शहीद हुआ है न कि शराब पीकर मरा है.बिहार सरकार ने शहीद होने वाले सैनिकों के आश्रितों को सम्मान में पांच लाख की सम्मान-राशि देने की घोषणा की थी.
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने अभी हाल ही में गोपालगंज में शराब पीकर मरने वालों के आश्रितों को भी पांच लाख दिया था. दूसरी ओर देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के सम्मान में भी सरकार ने पांच लाख रूपये देने की घोषणा की है.
जम्मू कशमीर में शहीद अशोक सिंह का बड़ा बेटा विकास भी दानापुर आर्मी का ट्रेनिंग में है.छोटा बेटा विशाल बीए की पढ़ाई कर रहा है. विशाल का भी कहना है कि वो भी सेना में ज्वाइन करेगा और अपने पिता की शहादत का बदला पाक से लेगा. सेना में हवलदार अशोक सिंह पीरो प्रखंड के रकटू गांव के रहने वाले थे. अशोक सिंह के बड़े भाई कामता सिंह भी देश के लिए 1992 में शहीद हुए थे.उनके भी दो बेटे सेना में है.