राजद एमएलए के मुखिया-पुत्र ने ओवरटेक करनेपर मारा चाकू,घायल की स्थिति गंभीर

956
0
SHARE

4f9c313ff5fea371d9a6149fe306f15c

संवाददाता.औरंगाबाद.गया के जदयू नेत्री मनोरमा देवी के पुत्र के चर्चित रोडरेज मामले के बाद राजद विधायक के मुखिया पुत्र ने इस कारनामे को दोहराते हुए ओवरटेक करनेवाले को चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसे गंभीर स्थिति में पटना पीएमसीएच ईलाज के लिए भेजा गया.

आदित्य सचदेवा हत्याकांड का मामला अभी ठंढा भी नहीं हुआ था कि एक और रोडरेज कांड सामने आ गया. ओबरा के राजद विधायक बिरेन्द्र सिन्हा के पुत्र जो  अकोढ़ा पंचायत के मुखिया भी हैं,कुणाल प्रताप ने अपने ही गाँव के एक ग्रामीण को चाक़ू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया.सूत्रों के अनुसार दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान् बिगहा निवासी पिंटू कुमार यादव पटना रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प से गाड़ी में तेल भरवाकर अपने गाँव की ओर जा रहे थे उसी क्रम में विधायक पुत्र कुणाल प्रताप की गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकल गये.उक्त ग्रामीण को ओवरटेक कर आगे निकलता देख विधायक पुत्र के तेवर चढ़ गए और उन्होंने आगे बढ़कर उसकी गाडी रुकवाई और उसी क्रम में दोनों के बीच झड़प होने लगी.उसी दौरान विधायक पुत्र कुणाल अपने सहयोगी भंगु कुमार उर्फ़ सागर के साथ मिलकर पिंटू के शरीर पर कई जगह चाकू से वार कर दिया. इससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा.पिंटू को घायल अवस्था में छोड़कर विधायक पुत्र एवं उनके सहयोगी फरार हो गए.घायल पिंटू को आनन् फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर लाया गया  जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ संजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घायल से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की.

 

 

LEAVE A REPLY