भारी बारिश के कारण बंद हुआ पटना डेयरी प्रोजेक्ट

999
0
SHARE

14232465_1259147734119631_1581348559682092239_n

संवाददाता.पटना.पटना डेयरी प्रोजेक्ट में बारिश का पानी घुसने व बिजली आपूर्ति ठप्प होने के कारण बंद करना पड़ा है.पटना में देर रात से जारी जोरदार बारिश से राजधानी में दूध की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी सुधा डेयरी को आज बंद करना पड़ा है. बंद होने की मुख्य वजह बिजली सप्लाई का बंद होना भी है.

डेयरी स्थित ट्रांसफॉर्मर का पानी में डूबने की वजह से प्लांट को बंद किया गया है. सुधा के प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि आज किसी भी तरह डेयरी का कार्य शुरू नहीं हो सकता. पानी करीब 2 फीट से ऊपर भरा हुआ. जब तक पानी निकल नहीं जाता तब तक ट्रान्सफार्मर को शुरू नहीं किया जा सकता है. कुमार ने यह भी बताया कि तब तक राजधानी के लोगो को अन्य स्थानों से दूध की आपूर्ति की जाएगी.

पटना डेयरी प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट में पानी घुस जाने के कारण आज पटनावासियों को शाम से दूध में दिक्कत हो सकती है. सुधीर कुमार ने कहा कि वैसे प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द प्रोजेक्ट को चालू किया जाय. लेकिन ट्रांसफर्मर पर पानी चढ़ गया है जिससे विद्युत आपूर्ती नहीं हो रही है. और मजबूरन प्रोजेक्ट को बंद करना पड़ रहा है.

LEAVE A REPLY