शहाबुद्दीन को बाहर लाने में बिहार सरकार ने की मदद- सुशील मोदी

842
0
SHARE

sushil-kumar-modi-two-other-bjp-lawmakers-to-return-microwave-ovens

संवाददाता.पटना.भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने जानबुझकर शहाबुद्दीन को बाहर निकालवाने में मदद की है. क्योंकि राज्य सरकार ने जिस तरह विधायक अनंत सिंह पर सीसीए लगा दिया उसी प्रकार सरकार अगर चाहती तो शहाबुद्दीन पर सीसीए लगवा सकती थी. लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. जबकि अनंत सिंह पर तो अभी तक सजा हुई भी नहीं है और शहाबुद्दीन तो सजायाफ्ता मुजरिम है.

सुशील कुमार मोदी आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहें थे. मोदी ने कहा कि सिवान के राजीव रौशन हत्याकांड में राजद के पूर्व सांसद को सजा हुई थी. जिसका ट्रायल होने वाला था नौ महिना का हाईकोर्ट ने समय दिया था ट्रायल का. लेकिन सरकार ने समय रहते ट्रायल नहीं करवाया उसी का परिणाम है कि शहाबुद्दीन आज बाहर है.

मोदी ने कहा कि आज जेल से बाहर आते ही शहाबुद्दीन ने कहा कि न बदला हूं न बदलूंगा. इसका मतलब साफ है. नीतीश कुमार के एक ओर भ्रष्टाचार के प्रतीक लालू यादव और दूसरी ओर अपराध के प्रतीक शहाबुद्दीन रहेंगे- ऐसे ही बढेगा बिहार.

LEAVE A REPLY