उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल की आकर्षक ब्राडबैंड पैक की लॉंचिंग

938
0
SHARE

acd36262-755f-4900-985d-de6ef1160582

संवाददाता.पटना.भारत संचार निगम ने आज से नया ब्राडबैंड पैक मार्केट में लॉंच किया. आज एक्सपीरियन्स अनलिमिटेड ब्राडबैंड बीबी 249 के नाम से नया प्लान उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उतारा गया. इसमें 249 के भुगतान पर 300 जीबी तक डाटा डाउनलोड होगा. इसके अलावे रविवार को सभी उपभोक्ता निःशुल्क कॉलिंग कर सकते है. तथा प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह के सात बजे तक निःशुल्क कॉल कर सकते है.

संचार सदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक किशोर कुमार ने कहा कि बीएसएनएल ऐसा एक मात्र ऑपरेटर है जो प्रति जीबी डाउनलोड होने वाले खर्च के नजरिये से न्यूनतम खर्च वाला प्लान दे रहा है. बीएसएनएल ने लैंडलाईन ब्राडबैंड, प्रीपेड मोबाईल इत्यादि सभी क्षेत्र के उपभोक्ताओं का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि इन प्लानों की शुरूआत से बीएसएनएल की सेवा प्रति ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा एवं नए उपभोक्ता भी बीएसएनएल की सेवा के प्रति आकर्षित होंगे.

उन्होंने बताया कि इस माह से 49 के तहत लगभग 500 कनेक्शनों की बुकिंग हो चुकी है. जिसमें से 225 कनेक्शन चालू कर दिए गए है. उसी प्रकार 1099, 549, 152 रूपए वाली एसटीवी की लोकप्रियता भी बढ़ रही है.

आज एक्सपीरियन्स अनलिमिटेड ब्राडबैंड बीबी 249 के नाम से नया प्लान उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उतारा है. इसमें 249 के भुगतान पर 300 जीबी तक डाटा डाउनलोड होगा. इसके अलावे रविवार को सभी उपभोक्ता निःशुल्क कॉलिंग कर सकते है. तथा प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह के सात बजे तक निःशुल्क कॉल कर सकते है. यह प्लान सिर्फ नये ब्राडबैंड एवं एफटीटीएच सेवा के उपभोक्ताओं के लिए लागू है. इसके तहत नई बुकिंग पर 31 अक्टूबर तक नए लैंडलाईन का लगाने का शुल्क एवं ब्राडबैंड का शुल्क 250 रूपया नहीं लगेगा. यह प्लान छः महिनों के लिए है.

LEAVE A REPLY