लखीसराय में चार बच्चों की हत्या से इलाके में सनसनी

3592
0
SHARE

lk_1473229346

संवाददाता.लखीसराय.लखीसराय थाना क्षेत्र के किऊल-बिछवे मुख्य सड़क के बीच जलसंघवा के पास से चार अज्ञात बच्चों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गयी है. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जब सुबह में लोगों की आवाजाही हुई तो सड़क किनारे एक बच्ची की लाश पर लोगों की नजर पड़ी. लोग इसे देखने के लिए जुटने लगें. कुछ ही दूरी पर गढ़े में से तीन बच्चों की शव दिखाई दी. सभी बच्चों की शवों को पुलिस ने बरामद कर ली है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि इन चारों बच्चों की हत्या घरेलू विवाद में की गई है. अभी तक इन बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. मरने वाले बच्चों में एक लड़की और तीन लड़का है. इन सभी की उम्र तीन से आठ साल के बीच की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई. विधायक प्रहलाद यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से पूरी पुछताछ की. पुलिस ने बताया कि बच्चों को देखने से लग रहा है कि एक ही परिवार से है .

LEAVE A REPLY