विवि में भोजपुरी की पढ़ाई बंद किए जाने के विरोध में भोजपुर बंद

1242
0
SHARE

ara_band_1473064134

संवाददाता.आरा.वीर कुंअर सिंह विवि में भोजपुरी की पढ़ाई बंद किये जाने के विरोध में छात्रों ने आज भोजपुर बंद का आह्वान किया था. इसे सभी दलों ने अपना समर्थन देते हुए भोजपुरी की पढाई फिर से शुरू कराने की मांग की है.छात्र भोजपुरी बचाओ देश बचाओ जैसे नारा लगाते हुए केन्द्र तथा राज्य सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.

भोजपुरी की पढाई बंद किये जाने का विरोध हम सेक्यूलर, भाजपा, एनएसयूआई एवं वाम समर्थित संगठनों से जुड़े लोग कर रहे हैं. यात्री भी बंद समर्थकों की भावनाओं का समर्थन कर रहे हैं. भोजपुरी की पढ़ाई बंद होने के खिलाफ आज आरा में छात्रों ने जमकर हंगामा किया व ट्रेने रोकी. कई ट्रेन रूक जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आरा के वीर कुंवर सिंह विवि में भोजपुरी की पढ़ाई पहले होती थी. लेकिन इस सत्र से पढ़ाई को बंद कर दिया गया जिससे आरा के लोगों में गुस्सा व क्षोभ है. फिर से पढ़ाई चालू हो इस लिए छात्रों ने अपनी मांग को लेकर आज ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया.

 

LEAVE A REPLY