संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ प्रभावित भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने भागलपुर हवाई अड्डा पर प्रधान सचिव जल संसाधन, भागलपुर के प्रमण्डलीय आयुक्त, भागलपुर के जिलाधिकारी, भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक तथा अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की और बाढ़ राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही बाढ़ से हुयी नुकसान एवं क्षति के आकलन का भी उन्होंने निर्देश दिया.
हवाई सर्वेक्षण में मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार भी उपस्थित थे.