संवाददाता.पटना.बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.रौद्र रूप में गंगा का कहर सामने आने लगा है.पटना के कई मोहल्लों में गंगा घुस आई है.जलस्तर में सुबह हालांकि 7 सेंटीमीटर की कमी आई है लेकिन फिर भी शहर में पानी घुस गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने फिर से आपात बैठक बुलाई है.
पटना के कई मोहल्लों में गंगा का पानी घुसा है. 41 साल बाद पटना के घरों में गंगा का पानी आया है.वहीं मोहऊद्दीननगर में रिंग बांध टूट गया है जिससे समस्तीपुर के गांवों में पानी घुस गया है.एनएच 31 पर बख्तियारपुर में आवाजाही रूक गयी है.कल शाम से ही उसपर वाहनों का चलना बंद है.पटना छपरा मार्ग पर आवाजाही बाधित है.
बताया जा रहा है कि 1975 के बाद पहली बार पटना के मोहल्लों में पानी आ गया है. पटना के राजापुर, दुजरा, एलसीटी घाट, दीघा आदि कई इलाकों में सड़कों पर पानी आ गया है. पटना नगर में गंगा का पानी गांधी घाट से होकर घुसा फिर एलसीटी घाट स्थित केंद्रीय जल आयोग के कार्यालय में पानी घुस गया है. शनिवार की रात से दीघा घाट से गांधी मैदान जाने वाली सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया है. कई इलाकों में जल जमाव के कारण यातायात प्रभावित है. गंगा का पानी अब नेहरू नगर तक पहुंच रहा है. एतिहात के तौर पर शहर के नालों को बंद करने का आदेश दिया गया है.