संवाददाता.पटना. गोपालगंज में शराब से हुई मौत पर चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.कोई भी दोषी होगा तो उसपर कार्रवाई होगी. इस घटना पर पर्दा नहीं डाला जाएगा. हम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजन सही-सही जानकारी दें. दोषी पर कार्रवाई होगी. अगर शराब से उनलोगों की मौत हुई है तो परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उल्टी होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब नहीं भी हो सकता है. फरेंसिक जांच भी हो रही है. इसकी रिपोर्ट देखी जाएगी. दोषियों पर शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पहली बार मीडिया में बयान दिए. मुख्यमंत्री पर्यावरण व वन मंत्रालय द्वारा आयोजिक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.