निशिकांत सिंह.पटना.बिहार विधान सभा में आज भी हंगामे के कारण प्रश्नोत्तरकाल चल नहीं सका और सदन की बैठक दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.भाजपा ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और दलित उत्पीड़न पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया जिसे स्पीकर ने नामंजूर कर दिया.इस पर भाजपा सहित एनडीए के सभी विधायक हंगामा करने लगे और वेल में आ गए.
हंगामे को स्पीकर ने शांत करने की कोशिश की और सदस्यों को अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया लेकिन सदस्य लगातार हंगामा करते रहे.अंत में स्पीकर ने समय से पहले भोजनावकाश तक के लिए सदन की बैठक स्थगित कर दी.बाद में एनडीए के सदस्य विधान सभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन व नारेबाजी की.