तेतरिया में सांप्रदायिक तनाव,ग्रामिणों ने पुलिस गाड़ी पर उतारा गुस्सा

1254
0
SHARE

b488519e-d892-4327-aa48-027d901a03d8

संवाददाता.मोतिहारी.मोतिहारी के तेतरिया प्रखंड में दो संप्रदाय के बीच तनाव का माहौल बन गया है लेकिन पुलिस के अनुसार मामला नियंत्रण में है.मोतिहारी के पकड़ीदयाल अनुमंडल के तेतरिया प्रखंड के खैरवा गांव में दो गुटों के बीच आपसी झड़प के बाद माहौल गंभीर बना और तोड़फोड़ व मारपीट की स्थिति बन गई. सूत्रों के अनुसार मंदिर में जल चढाने जा रही लड़कियो को एक खास रास्ते से होकर जाने से रोका जाना विवाद व तनाव का कारण बना.

विवाद के बाद उग्र ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ की.तनाव की खबर लगते घटनास्थल पर एसपी जीतेन्द्र राणा पहुंचे. पुलिस-पब्लिक मे भिडंत में चार ग्रामीणों के घायल होने की खबर है.आसपास के इलाके में पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की खबर फैलने से तनाव का माहौल बन गया.जबकि एसपी श्री राणा का कहना है कि घटना में पुलिस फायरिंग से घायल होने की बात अफवाह है. वैसे मौके पर लगभग एक हज़ार पुलिस बल पहुंची. एसपी ने लोगों से धैर्य एवं संयम बनाकर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. उग्र लोगों ने अनुमंडलधिकारी व डीएसपी की गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया एवं एक पुलिस की गाड़ी को भी फूंक दिया.

LEAVE A REPLY