मुख्यमंत्री के गृहजिला में फहराया गया पाकिस्तानी झंडा

1842
0
SHARE

pak_1469083911

संवाददाता.बिहार शरीफ.अभी पटना की सड़क पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का मामला ठंढा भी नहीं हुआ था कि मुख्यमंत्री के गृहजिला में पाकिस्तान का झंडा फहराने का मामला समने आया है. बिहारशरीफ के वार्ड संख्या 36 के एक मकान पर दो दिनों से पाकिस्तानी झंडा फहराया जा रहा था.

बकायदा पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने का मुहल्ला के लोगों ने विरोध भी किया और इसे लेकर तनाव की स्थिति भी बनी. शहर के वार्ड संख्या 36 के रहने वाले अनवारूल हक ने अपने घर पर पाकिस्तानी झंडा फहरा रखा था. यह मामला बिहारशरीफ के जामा मस्जिद के पास का है. खरदी मोहल्ला के निवासी मो. अनवारूल हक के घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराया जा रहा था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और छानबीन कर रही है.

इस तरह की घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित थे. उनका कहना था कि अगर इस बार  जिला प्रशासन कार्यवाई नहीं करती तो हमलोग सड़क पर उतर जाते दो दिनों से झंडा लहर रहा था और प्रशासन मूक दर्शक बना था.इधर,पटना में इस मुद्दे पर भी सियासत होने लगी है.इसकी निंदा करने के बजाए तथाकथित सेक्युलर लोग इसे पाकिस्तानी झंडा मानने को तैयार नहीं हैं.

LEAVE A REPLY