संवाददाता.रांची.25 लाख का इनामी नक्सली बड़ा विकास उर्फ बालेश्वर उरांव ने आज डीजीपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.उसपर लातेहार में 37, गढ़वा में 17 और छतीसगढ़ में 22 मामले दर्ज है. वह लैंडमाइंस, केन बम पल भर में बनाने और पुलिस पार्टी पर हमला करने में माहिर बताया जाता है.
बड़ा विकास को नक्सली नेता अरबिंद जी का दाहिना हाथ माना जाता है. झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने बड़ा विकास के मुख्यधारा में लौटने का स्वागत किया. और कहा कि नक्सली विकास के मार्ग को चुने न कि विनाश के मार्ग को.
बड़ा विकास की तलाश चार राज्यों की पुलिस कर रही थी. विकास बिहार झारखंड उतरी छतीसगढ़ स्पेशल एरिया का सदस्य है.