संवाददाता.पटना.”आप पत्रकार है तो क्या हुआ. मेरा फोटो लेने से पहले मेरी अनुमति ले.नहीं तो मानहानी का मुकदमा कर देंगे. पत्रकार है इसलिए आपलोगों का कद्र भी कर रहें है. अगर पत्रकार नहीं होते तो देख लेते. पहले फोटो को डिलीट करो-नहीं तो मानहानी का केस करेंगे.” आज भरी सभा में प्रेस फोटोग्राफरों पर बरसे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव.
अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहनेवाले तेजप्रताप आज मीडिया पर बरस पड़े और उन्हें पत्रकारिता का इथिक्स समझाया.हुआ यह कि राजद की सभा में मंच पर बैठे तेजप्रताप कभी सेल्फी ले रहे थे तो कभी कैमरे से फोटो खींच रहे थे.उनके इस अंदाज का कुछ फोटोग्राफरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.बस इसी पर वे भड़क गए और पत्रकारों को धमकी देने लगे. माईक पर पत्रकारों को इस तरह से बोलने पर सभी पत्रकार वहां से उठ कर जाने लगे तो खुद उनके पिता लालू प्रसाद को हस्तक्षेप करना पड़ा और तेजप्रताप के द्वारा इस तरह की बात पर क्षमा भी मांगी.
तेजप्रताप हमेशा उलूल जलूल बयान देते रहते है लेकिन आज तो वो हद कर दिए. राजद का आज 20वां वर्षगांठ है और अपनी पार्टी के बीसवीं वर्षगांठ पर तेजप्रताप के द्वारा खुलेआम मंच से बोले जाने पर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ बिहार ने निंदा की है