संवाददाता.पटना. ससमय गुणवत्तापूर्ण निर्माण ही अब भवन निर्माण विभाग की पहचान होगी ताकि पूर्व से इस विभाग की नकारात्मक छवि को सकारात्मक में परिणत किया जा सके. सूचना भवन के ‘संवाद’ कक्ष में आहूत भवन निर्माण विभाग के प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री-सह- मंत्री, भवन निर्माण विभाग तेजस्वी प्रसाद यादव ने उपर्युक्त बातें कहीं.
श्री यादव ने बताया कि इस विभाग के जिम्मे कई विभिन्न विभागों के भवन निर्माण की जिम्मेदारियाँ रहती हैं. अतः हमारी प्राथमिकताओं में है- ससमय, गुणवत्तापूर्ण कार्य-संपादन. ताकि किसी विभाग के सुचारू कार्य कलाप में यथासंभव न्यूनतम बाधा हो. इसके लिए हर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही भवन की सेफ्टी के प्रत्येक मानक का भी पूर्ण ख्याल रखा जाता है. वाटर हार्वेस्टिंग, ग्रीन बिल्डिंग, इंजीनियर्स की रेगुलर ट्रेनिंग, सभी 38 जिलों में स्टूटेंट्स क्रेडिट कार्ड तथा भतों की उपयोगिता की खातिर डिस्ट्रिक्ट रजिस्टेशन एंड कांउसिलिंग सेंटर, स्किम डेवलपमेंट सेंटर, इंजीनियरिंग/पॉलीटेकिनिक भवन, नियोजन भवन, बिहार म्यूजियम, विधान सभा, आई सी सी, एम0एल0सी0 आवास, पुलिस हेडक्वाटर्स आदि कई तरह के निर्माण कार्य तथा भवन विभाग के फीचर्स पर फोकस करते हुए श्री यादव ने आगे बताया कि आज यहाँ सूचना भवन के ‘संवाद’ कक्ष से विभाग द्वारा लोकहित में ऑनलाइन फंड मैनेजमेंट सिस्टम की शुरूआत की जा रही है ताकि कोई भी विभाग तथा आम जन कभी भी किसी भी कार्य की अघतन प्रगति से अवगत हो सके.
इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि इस सिस्टम से विभाग द्वारा लगभग 25 विभागों के कार्य संपादित किए जा रहे हैं. अतः उन विभागों के लिए कार्य की अद्यतन प्रगति की जानकारी आसान हो जाएगी, क्योंकि इसमें कोई यूजर आईडी और पासवर्ड प्रयुक्त नहीं होगा. उक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान संयुक्त सचिव, अभियंता प्रमुख, निदेशक तकनीकी-सह- अनुश्रवण सहित विभाग के अन्यान्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.