नाबालिक होने की पुष्टि के बाद रूबी को रिमांड होम भेजने का निर्देश

877
0
SHARE

13533312_1196556033712135_3829358247744220530_n

संवाददाता.पटना.इंटर टॉपर घोटाला में जेल में बंद रूबी रॉय को बेऊर जेल से रिमांड होम भेजा जाएगा. क्योंकि वो नाबालिक है. कोर्ट ने रूबी को नाबालिक मान लिया. रूबी के लिए निगरानी की आदालत से बहुत बड़ी राहत माना जा रहा है. रूबी के लिए नाबालिक होने का मामला बाल अधिकार के लिए काम कर रही संस्था प्रयास भारती की ओर से प्रस्तुत किया गया था. संस्था ने रूबी को मैट्रिक सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया गया था जिसमें उसकी जन्मतिथि 15 नवंबर 1998 बताई गई है. इसपर कोर्ट ने अभियोजन पक्ष रखने को कहा था.

एसआईटी ने भी अपने स्तर से जांच की और इस जन्मतिथि को सही बताया था. आज निगरानी अदालत ने सही मान लिया. साथ ही प्रयास भारती ने एसआईटी और कोतवाली थाना के खिलाफ कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया है. और कहा है कि इन दोनों पर नाबालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आरोप है. जिस दिन रूबी की गिरफ्तारी हुई उस दिन भी नाबालिक थी. पुलिस को पता था फिर भी उसे गिरफ्तार किया. वकील ने इसे मानसिक क्षति बताते हुए मुवाबजे की मांग की है.

LEAVE A REPLY