मोतिहारी रेपकांड पर सिविल सर्जन को महिला आयोग ने किया तलब

878
0
SHARE

Gang_Rape_In_UP

संवाददाता.मोतिहारी रेप कांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सिविल सर्जन को तलब किया है. सिविल सर्जन प्रशांत कुमार को एनसीडब्ल्यू ने किया है. एक जुलाई से पहले उन्हे हाजिर होने को कहा गया है.

जैसा कि मालुम है कि मोतिहारी में दरिंदों ने युवती के साथ बेरहमी से गैंग रेप किया था और इतना ही नहीं छःछः लोगों ने रेप किया. लड़की को नंगा कर सरेआम नंगा कर घुमाया और सामुहिक बलात्कार के बाद लड़की के गुप्तांग में बंदूक की नाली डाल और लकड़ी डाली थी.

जब लड़की को बीच सड़क पर तड़पते हुए छोड़ दिया था. इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए आयोग की सदस्य सुषमा साहू को भेजा था जांच के लिए. जांच रिपोर्ट जमा होने के बाद सिविल सर्जन को महिला आयोग ने हाजिर होने का नोटिस जारी किया है.

LEAVE A REPLY