28जून से आरा-पटना के बीच एक नई मेमू ट्रेन

1292
0
SHARE

download (12)

सुधीर मधुकर.पटना. आगामी 28 जून से आरा पटना के बीच एक नई मेमू ट्रेन चलेगी | इस ट्रेन का उद्घाटन 27 जून 2016 को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ,रेल भवन दिल्ली से रिमोट दबा कर करेंगे |

इस के लिए आरा स्टेशन में 27 जून को दिन में 3 बजे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा | रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक इस ट्रेन का नियमित प्रतिदिन परिचालन 28 जून से होगी | यह ट्रेन आरा से सुबह 7 बज कर 05 मिनट पर पटना के लिए रवाना होगी ,जो आरा और पटना के सभी स्टेशनों पर रूकती हुई दानापुर में सुबह  8 बज कर 14 मिनट पर और सुबह 8 बज कर 35 मिनट पर पटना पहुंचेगी | पटना से यह गाड़ी संध्या 5 बज कर 15 मिनट पर पटना से खुलेगी , जो दानापुर  5 बज कर 39 मिनट और आरा संध्या 6 बज कर 50 मिनट पर पहुंचेगी | कुल 16 कोच वाली इस मेमू ट्रेन में 12 टीसी और 4 एमसी कोच होगा | बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव शोएब कुरैशी ने इस के लिए रेलमंत्री और रेलप्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस से खासकर दैनिक यात्रियों को सुविधा मिलेगी |

 

 

 

LEAVE A REPLY