निशिकांत सिंह.पटना.गांधी मैदान में आयोजित रामकथा के आयोजन में लालू प्रसाद पहुंचे और अपने अंदाज में धर्म,पूजा-पाठ,साधु-संत आदि पर प्रवचन दिया. उन्होंने मोरारी बापू की जमकर प्रशंसा की और उनसे नजर-कवच के रूप में काला गमछा प्राप्त किया.
मोरारी बापू ने भी लालू प्रसाद के प्रवचन सुनने आने पर खुशी व्यक्त की. लालू प्रसाद ने अपने गले से माला निकाल कर उसमें पड़े लाकेट को लोगों को दिखाया जिसमें मां दुर्गा की फोटो थी. उन्होंने कहा कि देखिए यही है हमारी रक्षक दुर्गा मां. हम लोग भी पूजा-पाठ करते है, लोग चाहे जो समझे. लालू को किसी की नजर न लगे, इसलिए बापू ने उन्हें काला गमछा भेंट किया.
बापू के कथा का समापन समारोह को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि मैं साधु संतो से दूर रहता हूं. पर बापू की बात ही कुछ औऱ है. वे असली संत है. लालू ने कहा कि रामकथा ही कथा है. रामकथा ही विरासत है और मोरारी बापू सच्चे संत है.
लालू प्रसाद ने कहा कि देश भर में बहुत सारे संत है पर मैं सबको पसंद नहीं करता इस पर मोरारी बापू ने काला गमछा देते हुए कहा कि आपको नजर न लगे. लालू प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राम से मतलब नहीं है लेकिन राम के नाम लेते रहते है.