अब सरकारी निर्माण कंपनियां भी अपराधियों के निशाने पर

1580
0
SHARE

brpnn

संवाददाता.पटना.बिहार में रंगदारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी पटना में जहां कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी की मांग की जा रहीं है वहीं सुदूरवर्ती इलाकों में निर्माण में लगी सरकारी कंपनियों पर भी हमले किए जा रहे हैं.इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है लखीसराय का, जहां बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के साईट पर गोलीबारी की गई एवं मजदूरों के साथ मारपीट की गई.

मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के सदायबीघा गांव में होरहर नदी पर बन रहे पुल के पास अपराधियों ने हमला बोला. बिहार राज्य पुल निर्माण कंपनी होरहर नदी पर पुल का निर्माण करा रही है. कर्मचारियों के अनुसार करीब 6 लोग हथियार से लैस होकर आए औऱ गोलीचलाने लगे. उनलोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान अपराधियों ने मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी.

घटना के बाद मजदूरों और कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है औऱ कई लोग डर के मारे काम छोड कर भाग गए है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहीं है. गोलीबारी के बाद होमगार्ड के तीन जवान को घटना स्थल पर तैनात किया गया है.

LEAVE A REPLY