पटना में होगा अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं एनएचएम कर्मचारी महासंघ का महाधिवेशन।

73
0
SHARE

पटना, बिहार: भारतीय मजदूर संघ से जुड़े अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं एनएचएम कर्मचारी महासंघ का महाधिवेशन 15-16 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना में होगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों के लिए स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें पूरे राज्य से एनएचएम प्रतिनिधि भाग लेंगे।

बैठक में प्रदेश सचिव  लल्लन  कुमार सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता कौशलेंद्र शर्मा ने आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। महाधिवेशन का आयोजन स्थल आईएमए हॉल, गांधी मैदान के समीप रखा गया है। बैठक में उपस्थित राज्य प्रतिनिधियों ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

राष्ट्रीय संयोजक ने किया तैयारियों का निरीक्षण

हरियाणा से आए राष्ट्रीय वित्त सचिव एवं कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक  दिनेश कौशिक ने भी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। बिहार टीम की अब तक की तैयारियों को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इसके बाद भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यालय में स्वास्थ्य टीम की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश महामंत्री संजय कुमार सिन्हा एवं अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन अध्यक्ष  मौरारी प्रसाद  ने भाग लिया।

संविदा मुक्त बिहार की ओर कदम

बैठक में इस बात पर विशेष चर्चा हुई कि कैसे अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी संविदा कर्मियों के हितों की रक्षा की जाए और राज्य को “संविदा मुक्त बिहार” बनाया जाए।  कौशिक ने हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री  नायब सैनी का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले 25,000 युवाओं को रोजगार दिया। इसी प्रकार, बिहार में भी भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में संविदा कर्मियों के लिए ठोस नीतियां बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

इस मुद्दे को महाधिवेशन में प्रमुख रूप से उठाया जाएगा और प्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित कर संविदा कर्मियों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक व्यापक रणनीति बनाई जाएगी।

इस बैठक में सुजीत कुमार झा, उपेन्द्र दास, विकास कुमार, अनिल कुमार, विनोद कुमार श्रीवास्तव, विजय शंकर, मुकेश कुमार सहित विभिन्न जिलों से आए संविदा कर्मी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY