संवाददाता.पटना.पटना विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति आवास के सामने सरकारी निजी गार्ड ने अचानक छात्रों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद गार्ड ने वहां छात्रों पर लाठियां भी बरसाई. इसकी जद में वहां मौजूद मीडियाकर्मी भी आ गए. गोलियां छात्रों के आसपास से निकल गई. अन्यथा स्थिति विस्फोटक हो सकती थी. गार्ड ने छात्रों को गाली देते हुए गोलियां चलाई.
जानकारी के अनुसार कला महाविद्यालय के आठ छात्रों को प्रचार्य की अनुशंसा पर कुलपति ने निलंबित कर दिया है. इसके विरोध में छात्र महाविद्यालय परिसर में 15 दिनों से अनशन पर है. इसी मामले में आज एआईएसएफ व आईसा आदि छात्र संगठनों से जुडे छात्र कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
वहां प्रदर्शन कर रहें छात्रों ने कुलपति आवास में घुसने का प्रयास किया तो कुलपति के सरकारी व निजी गार्ड ने फायरिंग कर दी. इसके बाद गार्ड छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे. हमले में कई छात्रों को लाठी से गंभीर चोटें आई है. इस घटना को कवर कर रहें मीडियाकर्मी पर भी गार्ड की लाठियां बरसी. इसमें कई पत्रकार घायल हो गए.
घटना के बाद तनाव का माहौल है. प्रदर्शनकारी छात्र गार्ड की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है. डीएसपी मौके पर पहुंच चुके है.