जयललिता ने लगातार दूसरी बार ली मुख्यमंत्री की शपथ

964
0
SHARE

jj_1463986103

चेन्नई.जयललिता ने छठी बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरा टर्म होगा. जयललिता के बाद 28 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली. इसमें उनके खास माने जाने वाले ओ. पन्नीरसेल्मी भी शामिल है. सभी मंत्रियों ने शपथ ग्रहण के बाद झुककर जयललिता का अभिवादन किया. तमिलनाडु में 1984 के बाद पहली बार कोई पहली बार लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण किया हो.

शपथ ग्रहण समारोह मद्रास यूनिवर्सीटी ऑडिटोरियम में हुआ. राज्यपाल के रोसैया ने शपथग्रहण करवाया. जयललिता ने पहली बार 24 जून 1991 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 68 वर्षीय जयललिता चौथे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की. इससे पहले 1991 से 1996 के बीच था. 2001 से 2006 और तीसरा 2011 से 2016 के बीच रहा. तांसी मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के कारण वह सितंबर 2001 से करीब छः महिने के लिए पद से दूर रहीं थी. फिर 29 सितंबर 2014 से मई 2014 के बीच वह पद से दूर रहीं. बंगलूर की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के कारण पद छोड़ना पड़ा था. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उस फैसले को खारिज करने के बाद फिर से पदभार संभाली थी.

तमिलनाडु विधानसभा में एआईडीएमके पार्टी की 134 सीट डीएमके पार्टी की 89 कांग्रेस 8 सीट पर जीत दर्ज की है. एमजे रामचंद्रण के बाद जयललिता ने दूसरा टर्म लगातार जीत दर्ज की है. रामचंद्रन तीन बार लगातार मुख्यमंत्री बने थे.

जयललिता के साथ पन्नीरसेल्वम, एमपी डिंडीगुल, सी श्रीनिवासन, पी. थंगमणि, एडाप्पडी के पालानीस्वामी, केटी राजेंद्र बालाजी, आरबी उदयकुमार, एसपी शरणमुगणथन, केसी वीरामऩणि, प्रमुख है.

SHARE
Previous articleदबंग विधायक गोपाल मंडल के नए कारनामे
Next articleकुलपति के आवास में घुसने का प्रयास करनेवाले छात्रों पर गार्ड ने चलाई गोली
सन् 1980 से पत्रकारिता. 1985 से विभिन्न अखबारों एवं पत्रिकाओं में विभिन्न पदों पर कार्यानुभव. बहुचर्चित चारा घोटाला सहित कई घोटाला पर एक्सक्लुसिव रिपोर्ट, चारा घोटाला उजागर करने का विशेष श्रेय. ‘राजनीति गॉसिप’ और ‘दरबारनामा’ कॉलम से विशेष पहचान. ईटीवी बिहार के चर्चित कार्यक्रम ‘सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार’, साधना न्यूज और हमार टीवी के टीआरपी ओरियेंटेड कार्यक्रम ‘पड़ताल - कितना बदला बिहार’ के रिसर्च हेड और विभिन्न चैनलों के लिए पॉलिटिकल पैनलिस्ट. संपर्क – 09431033460

LEAVE A REPLY