संवाददाता.हाजीपुर.भारत रत्न बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय, हाजीपुर में सोमवार को वैशाली रेल प्रेक्षागृह में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पूमरे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया ।
कार्यक्रम में पूमरे के प्रधान विभागाध्यक्षों व उच्चाधिकारियों सहित, यूनियन, एस.एसटी.एशोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भी बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर बाबा साहेब के जीवनी पर आधारित एक नाटक का भी मंचन किया गया जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा काफी सराहा गया ।