झारखंड उपचुनाव में गोड्डा से भाजपा तो पांकी से कांग्रेस की जीत

1355
0
SHARE

2_1463650071

संवाददाता.रांची.झारखंड में हुए उपचुनाव में गोड्डा विधानसभा से भाजपा और पांकी विधानसभा से कांग्रेस ने बाजी मारी. आज मतगणना के बाद गोड्डा से भाजपा के अमित मंडल34551 वोट से विजयी घोषित किए गए. वहीं पांकी से कांग्रेस के बिट्टू सिंह तीन हजार वोटों से जीते.

गोड्डा में भाजपा उम्मीदजवार अमित मंडल ने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के संजय यादव को हराकर जीत हासिल की. गोड्डा विधानसभा से विधायक रघुनंदन मंडल के आकस्मिक निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. रघुनंदन मंडल  भाजपा के विधायक थे. पार्टी ने उपचुनाव में उनके बेटे को टिकट दिया था. अमित मंडल ने 34551 मतो से विजयी हासिल की है. इन्हें कुल 83987 मत मिले थे. राजद उम्मीदवार को 49436 मत मिले. तीसरे नंबर पर जेएमएम उम्मीदवार रहे.

उपचुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता ने जो भरोसा जताया है उसके लिए अभारी हूं.गोड्डा और पांकी में जनता का जो समर्थन भाजपा को मिला उसके लिए अभारी हूं. ये समर्थन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के असीम मेहनत की वजह से मिला है.

LEAVE A REPLY