संवाददाता.पटना. लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में किया गया। राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेशचन्द्र ठाकुर, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधि मंत्री शमीम अहमद, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और उनके व्यक्तित्व, कृतित्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दी गई त्याग, बलिदान को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम तो होता ही है, हमलोगों ने सोचा कि उसी तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की भी पुण्यतिथि मनायी जानी चाहिए, इसलिए यह पुण्यतिथि मनायी जा रही है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आजादी की लड़ाई में इतनी बड़ी भूमिका निभायी हैं, इन्होंने देश को एकजुट किया था, इनके प्रति हमलोगों के मन में बहुत सम्मान है। जितने लोग अलग-अलग थे उन सबलोगों से इन्होंने ही बात किया था, उसके बाद सभी लोग एकजुट होकर आजादी की लड़ाई लड़े थे। आजादी की लड़ाई में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी।