कुढनी उपचुनाव:जदयू मंत्री ने क्षत्रिय समाज से की समर्थन की अपील

452
0
SHARE
Kudhani

संवाददाता.पटना.क्षत्रिय समाज से आनेवाली जदयू की मंत्री लेशी सिंह ने कुढनी में कहा कि क्षत्रिय  समाज  की  समाजवादी पृष्ठभूमि रही है इसलिए समाजवाद की मजबूती के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सहयोग करें ताकि समाज सभी वर्गों का सम्मान के साथ विकास अभियान जारी रह सकें |उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों को सम्मान देते हुए विकास किया है | बिना किसी भेदभाव के सभी जाति धर्मों का ख्याल रखते हुए न्याय के साथ विकास किया है |
मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर आमजन को सबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है | वे  महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को हमेशा सम्मान देते आ रहें हैं | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह जी के जयंती को राजकीय दर्जा देते हुए उनके स्मृति में पार्क का निर्माण करवाया | साथ ही बिहार सरकार द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह की अमर जीवनी  गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल कर उन्हें उचित सम्मान दिया है | वहीं वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती को भी राजकीय दर्जा मिल जाने से महराणा के आदर्श पर चलने वाले समाज में अपार हर्ष का माहौल है | साथ ही पटना में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का भी निर्णय लिया है | समाज के सभी वर्गों के महापुरुष चाहे वो सरदार पटेल, दशरथ मांझी,सहजानन्द सरस्वती, सम्राट अशोक, बाबू वीर कुँवर सिंह, महराणा प्रताप की गौरव गरिमा को सम्मान देने का काम किया है।
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि जदयू से इस बार मात्र दो विधायक निर्वाचित हुए फिर भी मुझे और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को मंत्री बनाकर क्षत्रिय समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए उनका सम्मान किया है | इसलिए मैं आप तमाम क्षत्रिय समाज के मतदाताओं से अनुरोध करती हूँ जिन्होंने समाज को सम्मान दिया हम उनको मदद करें और इसलिए हम आपसबों से आँचल फैलाकर अनुरोध करती कि एकजुट होकर महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावें |
इस मौकेपर पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि इस उपचुनाव में राजपूत समाज अपनी अग्रणी भूमिका महागठबंधन के पक्ष में निभायें।इस भूमिका का संदेश राज्यभर में जायेगा और आने वाले समय में समाज को राजनीतिक समाजिक लाभ मिलेगा।जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से मंत्री लेशी सिंह के साथ पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता चन्दन सिंह भास्कर समेत स्थानीय नेता शामिल थे।

LEAVE A REPLY